मनोहरपुर-सीएचसी में 7 वॉ.रक्तदान शिविर आयोजित.35 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित.

मनोहरपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर परिसर में भाजपा द्वारा बुधवार को रक्तदान महादान कार्यक्रम के तहत (7) सातवॉ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष रंजीत यादव,पूर्व विधायक गुरुचरण नायक एवं भाजपा नेत्री मालती गिलुआ आदि ने संयुक्त रूप से किया.इस मौके पर मनोहरपुर सीएचसी के चिकित्सक के अलावा अन्य कई लोगों ने रक्तदान में हिस्सा लेकर अपना रक्तदान किया..जिसमें कुल 35 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव ने कहा कि रक्तदान एक महान व पुण्य का काम है.चूंकी रक्तदान से बड़ा और कोई महादान नहीं है.इससे ज़रूरत मंद लोगो के अलावा किसी की भी हमलोग रक्तदान देकर जान बचा सकते है.उन्होंने इस मौके पर उपस्थित रक्तदाताओं का तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों को इस पुण्य कार्य के लिए बधाई व शुभकामनायें दिया.इस मौके पर आयोजन समिति के प्रमुख वरिष्ठ भाज़पा नेता इंद्र कुमार डागा, अमरेश विश्वकर्मा, बहनू तिर्की, संजय सिंह, अमित डागा, सीमा मुंडारी, शिवनाथ महतो के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील