मनोहरपुर-मारवाड़ी महिला समिति ने,आम राहगीरों के लिए ठंडी लस्सी,खीरा,गुड़चना का किया वितरण.
मनोहरपुरः बढ़ती गर्मी व चिलचिलाती तेज धूप को देखते हुए स्थानीय मारवाड़ी महिला समिति ने रविवार को पनशाला का शुभारंभ किया.वहीं रविवारीय साप्ताहिक हाट में बाज़ार हाट करने आए सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों के बीच शीतल जल,ठंडी लस्सी एवं खीरा व चनागुड़ आदि का वितरण किया.जिससे प्यासे आम लोगों एवं राहगीरों को बढ़ी राहत पहुंची है.स्थानीय मारवाड़ीं महिला संस्था की ओर से प्यासे को शीतल जल,लस्सी आदि का वितरण किए जाने से आम लोगों ने इसे खूब सराहा है.साथ ही लोगों ने संस्था की इस पुण्य कार्य की काफ़ी प्रशंसा की है.विदित हो की स्थानीय मारवाड़ी महिला संस्था अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए हर मौके पर इस तरह का कार्य करती आ रही है.जिससे आम लोगों में मारवाड़ी महिला संस्था की सदस्यों के प्रती श्रद्धा व विश्वास बढ़ा है.इसकी प्रशंसा क्षेत्र में चारो तरफ़ हो रही है.इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने में मुख्य रूप से संस्था की प्रमुख सक्रिय सदस्या मंजू हरलालका,सबिता अग्रवाल,पुष्पा थेबड़िया,निशु हरलालका,मेधा हरलालका,अनिता हरलालका,किरण साह,चंचल साह,स्नेहा अग्रवाल,रेनिका खोवाल,पुष्पा खोवाल,राज थेबड़िया,सुनीता साह,रीता हरलालका आदि सदस्यगण का अहम् योगदान रहा.