मनोहरपुर- ढिपा में आदिवादी कुड़मी ग्राम कमिटी का विस्तार,महिला व पुरुष कमिटी का हुआ गठन.

मनोहरपुर: प्रखंड अंर्तगत ढिपा गांव में रविवार को आदिवासी कुड़मी समाज की एक बैठक योगेन्द्र महतो की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.जिसमें ग्राम कमिटी का विस्तार करने पर चर्चा किया गया,.साथ ही सामाजिक कुरीतियों को दूर करने एवं समाज के हीत में विभिन्न विंदुओं पर चर्चा की गई.इसके अलावा समाजीक समरसता व आपसी नेगाचारी ,संस्कृति,परब त्योहार,को जागृति कर अपनी मूल कुडमाली संस्कृति को बचाने के लिए समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आने को कहा.इसके लिए सभी को सामाजिक जनजागरण अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.वहीं इस बैठक में सामाजिक उत्थान कार्यों में महिला एवं पुरुष वर्ग ग्राम कमिटी का सर्वसम्मती से गठन कर पदाधिकारियों का चयन किया गया.जिसमें ढीपा ग्राम पुरुष कमिटी का अध्यक्ष - अरुण महतो,उपाध्यक्ष-सनातन महतो (बी)सचिव सनातन महतो(ए),उपसचिव सुरेश महतो,कोषाध्यक्ष सुशील महतो,संरक्षक -रामरूप महतो एवं महिला वर्ग ग्राम कमिटी का अध्यक्ष-पार्वती महतो,उपाध्यक्ष-सुष्मिता महतो,सचिव-सुशीला महतो,उपसचिव-देवती महतो,कोषाध्यक्ष-तिलोतमा महतो को बनाया गया.साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के हीत में काम करने की ज़िम्मेदारी दी गई.इस बैठक में मुख्य रूप से समाज के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो,प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र महतो,सचिव राज बिहारी महतो,प्रखंड युवा कमिटी से आनादि महतो,अशोक कुमार महतो,सुमित महतो,ग्राम मुंडा सुरेश चंद्र महतो,रघुनाथ महतो, नयन महतो,उपमुखिया सावित्री देवी,खिरेश महतो,धर्मदेव महतो , एवं गांव के महिला एवं पुरुष उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.