मनोहरपुर/जराईकेला-बुजुर्ग महिला की हत्या में एक गिरफ़्तार,गया जेल.

मनोहरपुर: जराईकेला थाना में बुजुर्ग महिला की हत्याकांड को लेकर पुलिस मामला का उद्भेदन कर लिया है.इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.वहीं पुलिस बुधवार को गिरफ़्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया है.विदित हो की बुजुर्ग महिला की हत्याकांड के संबंध में जराईकेला थाना कांड संख्या 1/ 23 दिनांक- 14/01/23, धारा- 302 IPC दर्ज किया गया था.वहीं फ़िलहाल पुलिस बुजुर्ग महिला की हत्या में शामिल गिरफ़्तार व्यक्ति जिनका नाम कुज़री जतरमा है.उक्त कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त कुजरी जतरमा अपनी स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध स्वीकार किया है.तथा कहा कि इस हत्या में स्वंय और उसके अन्य पांच साथियों के द्वारा जिसमें उसका भाई भी शामिल था.उन्होंने बताया कि मृतक बुजुर्ग महिला जो कि रिश्ते में उसकी नानी लगती हैं.बुजुर्ग महिला से पैसे लेने के चक्कर में यह हत्या हुई है.उसके पास जमा पैसे जिसे वह बुजुर्ग महिला ने खस्सी बकरी एवं देसी मुर्गी आदि बेचकर जमा किया था.चूंकी पैसे माँगने पर नही देने के कारण उसके साथियों के द्वारा सबल और टांगी से मार कर टांगी से हत्या कर दिया गया.उनमें से पुलिस आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है बाकी अन्य लोग अभी गिरफ़्त से बाहर है.पुलिस अन्य आरोपी को गिरफ़्तार करने के लिये संभावित ठिकानों में छापामारी कर रही है.वहीं इस छापामरी दल में शामिल जराईकेला थाना प्रभारी आशीष भारद्वाजपु०अ०नि० रविंद्र पांडेय,पु०अ०नि० अजय रविदास,एवं ज़राईकेला थाना के पुलिसबल मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.