मनोहरपुर-नियोजन नीति के ख़िलाफ़ छात्रों ने निकाली रैली,दमनकारी रवैयों से हेमंत सरकार को कोसा.
मनोहरपुर:तयशुदा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले छात्रों ने नियोजन नीति के ख़िलाफ़ रैली निकाली.एवं राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.इस दौरान छात्रों ने कल दिनांक 19 अप्रैल दिन बुधवार को स्थानीय लोगों से झारखंड बंद को सफल बनाने में मनोहरपुर बाज़ार बंद का आह्वान किया है.आज की यह रैली संत अगस्तीन कॉलेज परिसर से होकर शहर के मुख्य बाजार,विभिन्न चौक चोराहों व आस पास से होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा.वहां रैली पहुंचकर छात्रों का समूह एक सभा में तब्दील हो गया.वहीं छात्र नेताओं व सभा में उपस्थित छात्रों ने हेमंत सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.वहीं छात्र के मांगो के समर्थन में उपस्थित टीएमसी युवा नेता महेंद्र जामूदा ने भी अपना समर्थन देते हुए राज्य सरकार के इस अड़ियल रवैयों पर तंज कसते हुए निशाना साधा है.साथ ही छात्र प्रतिनिधिमंडल सदस्यों के द्वारा मनोहरपुर बीडीओ हरि उरांव को एक ज्ञापन सौंपा गया.वहीं मौके पर छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में स्थानीय 60-40 नियोजन नीति के ख़िलाफ़ छात्र अपने हक़ के लिए शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध आंदोलन कर रही है.जबकी पहले चरण के दौरान प्रशासन द्वारा सोमवार को रांची में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे छात्रों के साथ बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया,जिससे कई छात्र घायल हुए है.उन्होंने कहा कि छात्रों की मांगो को राज्य की हेमंत सरकार दमनकारी नीति से कुचलना चाहती है.सरकार के इस रवैये से सूबे के छात्रों में असंतोष ब्यापत है.वहीं छात्र भी अपने हक़ के लिए करो या मरो आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है.वहीं इस आंदोलन को सफल बनाने में मौके पर छात्र झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के सदस्य छोटेलाल उरांव, कॉलेज छात्र नेता मुन्ना नायक,एस्राईल भेंगरा, सुमित गोप,गणेश महतो,गोवर्धन महतो,जोनशन हेम्ब्रम,नेहा मुदी हेमा कुमारी, दीपिका सुरीन, सीमा सुरीन ,राधिका महतो, मोनिका कुमारी अंजु मुदी,पुजा हो,सुमिता हासा,संगीता बोदरा,सुनिता तिर्की,मोनोका सुरीन,संतोषी सिंह,अलीना सुरीन,सुष्मिता जोंकों,संजय पूर्ती,बुधराम बड़ईक,त्रिलोचन सिंह,मसीदास सिरका समेत काफ़ी संख्या में कॉलेज के छात्र,छात्रायें मौजूद थे.