मनोहरपुर-शिक्षित बेरोज़गार युवकों के लिए,टाटा कंपनी का सुनहरा अवसर.

मनोहरपुर: झारखण्ड के शिक्षित बेरोजगारों एवं आईटीआई(ITI)किये हुए छात्रों के लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन आगामी दिनांक 6 मई 2023 को किया जा रहा है.जिसमें TATA Company अलग-अलग पदों के लिए आवेदकों का चयन करेंगी.कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन सुबह 11 बजे से आईटीआई(ITI) कॉलेज रायकेरा मनोहरपुर में किया जाएगा.रोजगार कार्यालय के अनुसार यह कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन श्री सोमेस्वर नाथ महादेव ट्रस्ट के प्लेसमेंट विभाग के द्वारा रखा गया है.इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव मे आईटीआई(ITI) कॉलेज रायकेरा मनोहरपुर के छात्रों के अलावा राज्य के तथा जिले के एवं आस पास के छात्र भी भाग ले सकते है.इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए (TATA Company)हिस्सा लेंगी.कंपनी अलग-अलग पदों पर युवाओं का चयन करेंगी.कैंपस प्लेटमेंट ड्राइव में आवेदकों को साक्षात्कार के लिए अपना पंजीयन कराना होगा.जिसके लिए रोजगार पंजीयन कार्ड अपने साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार में शामिल होने वाले आवेदकों को कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य होगा.इच्छुक उम्मदीवार अपना पंजीयन 5 मई तक आईटीआई(ITI)कॉलेज रायकेरा मनोहरपुर मे आकर अपना पंजीयन कार्ड ले सकते है.छात्रों को अपना बायोडाटा एवं सभी प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ आना अनिवार्य होगा.प्लेसमेंट ड्राइव एक ब्रीफिंग सेशन के साथ शुरू होगी, जहां भाग लेने वाली कंपनियां अपना और अपने जॉब के अवसरों का परिचय देंगी.सत्र के बाद, छात्रों को कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करने और उनकी नौकरी की भूमिकाओं और आवश्यकताओं के बारे में और जानने का अवसर मिलेगा.छात्रों के पास अपना रिज्यूम जमा करने और उनकी रुचि वाली नौकरी की भूमिकाओं के लिए आवेदन करने का भी अवसर होगा.चूंकी सनमत के पास अत्यधिक कुशल और उद्योग के लिए तैयार करने का एक मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है, जो इसे कैंपस प्लेसमेंट के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य बनाता है.सनमत के पास एक समर्पित प्लेसमेंट सेल है जो यह सुनिश्चित करने के लिए कंपनियों के साथ मिलकर काम करता है कि छात्रों को उपयुक्त नौकरी की भूमिका मिल रही है.प्लेसमेंट सेल छात्रों को साक्षात्कार और रोजगार के लिए तैयार करने के लिए कैरियर परामर्श और प्रशिक्षण सत्र भी प्रदान करता है.सनमत संस्थान के धर्मेन्द्र मंडल ने कहा, "हम इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव की मेजबानी करने और अपने छात्रों के साथ साथ राज्य एवं जिला को विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के साथ बातचीत करने का अवसर प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं.हमारा लक्ष्य हमारे छात्रों को सार्थक रोजगार सुरक्षित करने और सफल करियर शुरू करने में मदद करना है.कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव सनमत के सभी छात्रों के साथ आस पास के सभी छात्रो लिए खुला है.छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे कार्यक्रम के लिए पंजीकरण कराएं और पहले से अपना बायोडाटा तैयार कर लें.अधिक जानकारी के लिए, कृपया सनमत के प्लेसमेंट सेल से संपर्क करें.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.