मनोहरपुर-सड़क दुर्घटना में पिता व दोनो पुत्र घायल,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: शनिवार शाम रेलवे फाटक के समीप आमने सामने दो बाइकों में सीधी टक्कर हो गई.जिससे बाइक चालक समेत तीन लोग घायल हो गए.घटना स्थल पर मौजूद जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने सभी घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.वहां सभी का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक चरका टुंगरी निवासी जयप्रकाश सिंह अपने दो बेटों आयुष सिंह और अंकुश सिंह को लेकर मनोहरपुर बाजार आ रहे थे, जबकि बांदुनासा निवासी सावन सुरीन अपनी पत्नी को लेकर आ रहे थे. इस दौरान दोनों बाइकों में सीधी टक्कर हो गई.जिसमे(पिता)जयप्रकाश सिंह समेत उनके दोनों बेटों को गंभीर रूप से चोट आई,जबकि दूसरे बाइक चालक दंपति को चोट नहीं आई.पिता समेत उनके दोनों बच्चो को जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव की मदद से टेम्पो से अस्पताल लाया गया,जंहा उनका इलाज किया जा रहा है.