मनोहरपुर-द्वितीय पुण्य तिथि पर,पूर्व सांसद सह पूर्व भाज़पा प्रदेश अध्यक्ष स्व.लक्ष्मण गिलुवा को भाजपाइओं ने किया याद.
मनोहरपुर: पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह पूर्व सांसद स्वर्गीय लक्ष्मण गिलुवा की पुण्यतिथि शनिवार को मनोहरपुर में मनाई गई.भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं समेत भाजपाइओं ने दिवंगत लक्ष्मण गिलुवा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.वहीं इस मौके पर उपस्थित भाजपा की महिला मोर्चा नेत्री सीमा मुंडारी ने कहा कि स्व. लक्ष्मण गिलुवा की कमी खलती है.उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.वे सरल स्वभाव के साथ साथ एक मिलनसार व्यक्ति थे.जिससे वे भाजपा में एक प्रमुख चेहरे के रूप में पहचाने जाते थे.वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के कारण उनका निधन हो गया था. उनके द्वारा पार्टी हीत में किए गए उल्लेखनीय कार्य को सदा याद किए जायेंगे,तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमसबों को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है.उनके प्रती सच्ची श्रद्धांजलि होगी.वहीं श्रद्धांजलि सभा को भाजपा नेता अमरेश विश्वकर्मा समेत अन्य मौजूद नेताओं ने भी संबोधित किया.इस मौके पर मुख्यरूप से भाजपा महिला मोर्चा नेत्री सीमा मुंडारी,रत्नाकर दास,अरविंद महंती,अमरेश विश्वकर्मा,कमला बालमुचू,सीता सेंडिल,कालिदास हंस,विनय पूर्ति समेत पार्टी कार्यकर्त्ता व समर्थक उपस्थित थे.