मनोहरपुर/ढिपा-पूर्व मुखिया के घर से चोरों ने,दो लाख से अधिक स्वर्णाभूषण व नक़दी पर हांथ साफ़ किया.

मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना में ढीपा पंचायत के पूर्व मुखिया दशरथ पूर्ति के घर पर चोरी की घटना का मामला सामने आया है.यह घटना घाघरा स्थित उनके पैतृक आवास में हुई है.वीति रात शनिवार को चोरों ने इनके घर से जेवर तथा अन्य चीजों को मिलाकर करीबन दो लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की है.इस संबंध में पूर्व मुखिया दशरथ पूर्ति ने रविवार को मनोहरपुर पुलिस को सूचित किया है.वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है.घटना को लेकर पूर्व मुखिया श्री पूर्ती ने बताया कि विगत शनिवार की रात वे अपने परिवार के संग अपने पुराने मकान के बगल के नए मकान पर सोने चले गए थे.चूंकि कल बारिश के चलते मौसम गर्मी के वजाय ठंडक था.इसके चलते वे लोग जल्दी ही सो गए थे.सुबह जब वे उठे तो उन्हें पता चला कि उनके नए घर का दरवाजा बाहर से बंद है.वहीं चोरों ने उनके चचेरे भाई करण पूर्ति के घर के दरवाजे को भी बाहर से बंद कर दिया है.तब उन्होंने अपनी चचेरी बहन को बुलाकर बाहर का दरवाजा खुलवाया.बाहर निकलने पर वे अपने पुराने घर पर गए तो देखा कि उक्त घर का ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर उनका सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है.उन्होंने घर पर चोरी की आशंका से देखने में पाया की उनके घर पर रखे दो बक्सों में कई कीमती सामान बक्सा समेत गायब हैं.उन्होंने बताया कि 20 - 30 हजार रुपए नकदी,सोने के दो लॉकेट, अंगूठी, कान के टॉप्स व तितली के अलावा चांदी के अन्य जेवर आदि की चोरी हुई है.उन्होंने आगे बताया कि चोरी हुए ख़ाली बक्से पड़ोस के झारखंड बंदा के बकरी शेड में पड़ा हुआ पाया गया.वहीं मनोहरपुर पुलिस इस चोरी की घटना को लेकर अपने स्तर से कार्रवाई करने में जुट गई है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.