मनोहरपुर-पेयजल समस्या से निपटने में,पीएचडी विभाग बरत रही है कोताही.
मनोहरपुर: पीएचडी विभाग द्वारा शहर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है.जिसका मुख्य कारण है कि पाइप लाइन में मिट्टी व कचरा का जमाव होना है.साथ ही पाइप लाइन में आई लिकेज के चलते बिरसा मिनी चौक के समीप सैकड़ों लीटर पानी बह जा रहा है.विभाग की जानकारी के बावजूद कोताही बरती जा रही है.जिससे सुबह पेयजल आपूर्ति के दौरान किसी के नलों में पानी या अन्य किसी नलों में पानी का नहीं आना.एक विकट समस्या उत्पन्न हो गया है. गर्मी के दौरान घोर पेयजल संकट गहराता जा रहा है.जिससे आम उपभोक्ता परेशान है.जहां एक ओर सरकार पेयजल समस्या से निपटने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना चला रही है.वहीं एक ओर वर्षों पूर्व से मनोहरपुर शहर व आस पास क्षेत्रों में विभागीय सरकारी जलापूर्ति योजना व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.विभागीय कुव्यवस्था से आम उपभोक्ता पेयजल समस्या से अजीज आ चुके है.
इस बारे पीएचडी विभाग के कनीय अभियंता राजकिशोर शर्मा से दूरभाष में बात करने की कोसिश कि गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका है.जिससे इस बारे उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.