मनोहरपुर-छोटानागरा सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र घायल.
मनोहरपुर: सोमवार सुबह मनोहरपुर छोटानागरा मार्ग तेतलीघाटी तीखा मोड़ पर बाईक सवार पिता और पुत्र घायल हो गया.सड़क दुर्घटना में मनोहरपुर निवासी 50 वर्षीय कृष्णा साहु को सर पर गंभीर चोट आई है.वहीं 20 वर्षीय पुत्र आशीष साहु (जट्टू) को आंशिक रूप से चोटिल है.गंभीर रूप से घायल कृष्णा साहु का मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल कृष्णा साहु को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.वहीं परिजनों के द्वारा गंभीर कृष्णा साहु को राउरकेला स्थित आईजीएच अस्पताल ले जाया गया है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ बाईक चालक जट्टू साहु ने बताया कि आज सुबह वे बाईक से जामदा से अपने घर मनोहरपुर लौट रहा था.बाईक मैं स्वंय चला रहा था और मेरे पीछे पिताजी बैठे थे.छोटानागरा पहुंचने के पूर्व तेतलीघाटी तीखा मोड़ पर विपरीत दिशा से एक यात्री बस आ गई,इस दौरान ब्रेक मारने से उनकी बाईक अनियंत्रित हो गया.जिससे बाईक के पीछे बैठे पिता जी कृष्णा साहु सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.इस दौरान उसके पैर में मामूली चोट आई है.वहीं छोटानागरा पुलिस घायलों को उपचार के लिए मनोहरपुर सीएचसी भेज कर अग्रेतर कारवाई करने में जुटी.