मनोहरपुर-गर्मी का तापमान बढ़ा,पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा.
मनोहरपुर : विगत एक सप्ताह से मनोहरपुर प्रखंड में चिलचिलाती धूप गर्मी से तापमान पूरे चरम पर है.जिससे आम लोगों को घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है.अपने रोजमर्रा दिनचर्या के कामो को लेकर लोग परेशान है.शनिवार को मनोहरपुर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा.इधर तापमान बढ़ने और लू चलने की वजह से आम लोगों के अलावा स्कूली बच्चों को छुट्टी के दौरान घर पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.यहां आए दिन कई लोग लू की चपेट में आ गए हैं.कल रात मनोहरपुर प्रखंड के सीमिरता जराटोली की एक बुजुर्ग महिला 62 वर्षीय छोटो महतो की लू लगाने से मनोहरपुर स्टेशन परिसर में उसकी मौत हो गई.वहीं सूर्य का तापमान सातवें आसमान पर है.जिससे आगे भी गर्मी का प्रकोप बरकरार अथवा बढ़ने की आशंका जताई जताई जा रही है’इधर बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.साथ ही लू से बचने के लिए अधिक मात्रा में पानी का सेवन करने एवं बिना जरूरत के दोपहर में घर से नहीं निकलने की सलाह दी है.साथ ही इस दौरान जरूरत पड़ने पर तमाम एहतियात बरतते हुए घर से निकलने को कहा है.