मनोहरपुर-चिड़िया/सीबीएसईं बोर्ड परीक्षा दसवीं का परिणाम अव्वल.96 फ़ीसदी अंक लाकर ईशिका बनी स्कूल टॉपर.
मनोहरपुर: मनोहरपुर आयरन ओर माइंस चिरिया स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का इस वर्ष सीबीएसईं बोर्ड के दसवीं परीक्षा में छात्रों का परिणाम सत् प्रतिशत अव्वल रहा.वहीं इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर मनोहरपुर की ईशिका 96 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉपर हुई है.वहीं दूसरे स्थान पर 94 प्रतिशत अंक लाकर श्रेयस शर्मा एवं तीसरे स्थान पर नील खोवाला रहे.जबकि चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमवार स्वप्निल दासगुप्ता और नितिन खोवाला रहे.विद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसईं बोर्ड दसवीं परीक्षा में स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है.इस बार स्कूल के कुल 83 छात्र-छात्राओं ने दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.जिसमें सभी लोग उत्तीर्ण हुए.चिड़िया डीएबी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य एस के झा ने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत व शिक्षकों मार्ग दर्शन का यह परिणाम है,कीं स्कूल का रिजल्ट सत् प्रतिशत रहा है.उन्होंने स्कूल के इस रिज़ल्ट पर हर्ष जताया है.साथ ही उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
स्कूल के टॉप -10 विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है:-
1 - ईशिका शाह
2 - श्रेयस शर्मा
3 - नील खोवाला
4 - स्वप्निल दासगुप्ता
5 - नितिन खोवाला
6 - आकांक्षा गुप्ता
7 - सिध गुप्ता
8 - कशिश शाह
9 - वैभवी कुमारी
10 - सिम्मी बिहारी