मनोहरपुर-रेल पार्किंग का मेन गेट सामने की ओर झुका,हादसे से अंजान रेल अधिकारी.

मनोहरपुर: मनोहरपुर स्टेशन के समीप रेल पार्किंग का मेन गेट सामने की ओर झुक गया है.तेज आंधी बारिश में कभी भी यह गेट गिर सकता है.जिससे एक बड़ा हादसा को दावत दे रहा है.चूंकि अचानक गेट के गिरने से कोई बड़ा हादसा घटित हो जाय.इससे पहले ही रेल अधिकारी इस गेट की मरम्मती कराकर दुरुस्थ किया जा सकता है.किंतु इस बारे संबंधित रेल अधिकारीयों के संज्ञान में रहने के बावजूद मौन है.इसे स्थानीय रेल अधिकारियों की लापरवाही समझे या फिर प्रशासनिक अक्षमता.विदित हो कि दो दिन पूर्व इस रेल पार्किंग परिसर में ही पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा थर्ड रेल लाइन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था.किंतु इस ओर किसी भी रेल अधिकारियों का ध्यान नहीं गया.जो की रेल प्रशासन की अकर्मण्यता और अदूरदर्शिता को दर्शाता है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.