मनोहरपुर-रेल क्वार्टर परिसर में लगा कूड़ा कचरा का अंबार,रोग को दे रहे दावत.

मनोहरपुर: मनोहरपुर स्टेशन से सटे रेल क्वार्टर परिसर में कूड़ा कचरा व गंदगी का अंबार लगा हुआ है.हास्यास्पद की बात है उसी परिसर व आस पास में संबधित रेल अधिकारीयों का भी आवास है.लिहाज़ा इन्हें इन कूड़ा कचरा व गंदगी से कोई लेना देना नहीं है.जबकि वहां गंदगी के कारण नेशेडि़यों द्वारा उपयोग किए बियर व इंगलिस वाइन की बोतल भी देखने को मिल जायेंगे.जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गई है.बारिश आने वाली है वहां जमा कूड़ा कचरा व गंदगी के सड़ने से दुर्गंध आने लगेगी.जिससे वहां रहने वालों का दुर्गंध से रहना मुहाल हो जाएगा.विदित हो कि पिछले दिन दिनांक 18 मई को मनोहरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी का रेल परियोजनाओं का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम था.इस दौरान वरीय रेल अधिकारियों को दिखाने के लिए आनन फ़ानन में सिर्फ़ स्टेशन परिसर व आस पास में सफ़ाई की गई थी.अलबत्ता प्रतिदिन साफ़ सफ़ाई नहीं होने से वहां फिर से इधर उधर कचरा देखने को मिल रहा है.

रेल परिसर व आस पास कूड़ा कचरा व गंदगी की साफ़ सफ़ाई का ना होना मामला काफ़ी गंभीर है.उन्होंने इस बारे जल्द कारवाई करने का भरोसा दिलाया.कमलेश कुमार सिंहमंडल सहायक अभियंता(चक्रधरपुर)

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.