मनोहरपुर-सीएचसी में डीडीटी छिड़काव को लेकर,कर्मियों ने प्रथम चक्र का किया सुभारंभ.
मनोहरपुर: मनोहरपुर सीएचसी केंद्र में सोमवार को कीटनाशी(डीडीटी) छिड़काव प्रथम चक्र का सुभारंभ किया गया.मलेरिया मच्छर से होने वाले रोग एवं उसके रोक थाम हेतु डीडीटी छिड़काव का विधिवत् उद्घाटन डॉ.हरेंद्र मुंडा ने किया.उन्होंने बताया कीं मलेरिया मच्छर से बचाव के लिए डीडीटी का छिड़काव अत्यंत आवश्यक है.कहा कि इसके रोकथाम को लेकर डीडीटी का छिड़काव मलेरिया ज़ोन सारंडा समेत मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत प्रभावित 26 उपस्वास्थ्य केंद्र के 147 गाँवों में किया जाना है.जिससे क्षेत्र के 120578 जनसंख्या लाभान्वित होंगे.इस कार्य के लिए कुल 9 डीडीटी छिड़काव दल को लगाया गया है.वहीं डॉ.श्री मुंडा ने कहा कि डोर टू डोर डीडीटी का छिड़काव प्रथम चक्र का सुभारंभ आज दिनांक 22 मई से 17 जुलाई 2023 यानी कुल 45 दिनों तक चलेगा.उन्होंने मलेरिया मच्छर से बचाव एवं मलेरिया रोग के रोकथाम के लिए लोगों को अपने घरों में डीडीटी का छिड़काव करने कि अपील की है.इस मौके पर मलेरिया निरीक्षक हरविंदर कुमार,एमपीडब्लू इंद्रजीत घोष समेत स्वास्थ्यकर्मी एवं डीडीटी छिड़काव दल के सभी कर्मीगण उपस्थित थे.