मनोहरपुर-पुलिस ग्रामीणों को बाँटी जनोपयोगी सामग्री,समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का किया अपील.

मनोहरपुर: सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुक्रवार को मनोहरपुर पुलिस राइडीह पंचायत अंर्तगत ग्राम रोंगो में शिविर का आयोजन किया.थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में ज़रूरतमंद लोगों के बीच जनोपयोगी सामग्री का वितरण किया गया.वहीं थाना प्रभारी अमित कुमार ने ग्रामीणों को सम्बोधीत करते हुए कहा की पुलिस ग्रामीणों की सुरक्षा व विभिन्न समस्याओं के लिए हर समय तत्पर है. यदि कोई भी समस्या हो पुलिस से जानकारी साझा करें. आपकी हर समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा.उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्यानकारी योजनाओ के बारे विस्तृत जानकारी दिया.साथ ही भटके हुए युवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं समाज के मुख्य धारा में जुड़ने की अपील की.कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के बीच 50 छाता, साड़ी, धोती, पठन -पाठन आदि सामग्री का वितरण किया.मौके पर एसआई मनीष कुमार, एएसआई मुकेश कुमार, मुखिया अतेन सुरीन,पंसस अर्नेष मुकुट बरजो समेत ग्रामीण लाभुक मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.