मनोहरपुर/छोटानागरा-पुलिस मानव तस्करी के मुख्य आरोपी को,हरियाणा गुड़गांव से किया गिरफ़्तार,गया जेल.
मनोहरपुर: मानव तस्करी के आरोप में मुख्य आरोपी अलबीस तोपनो को छोटानागरा पुलिस हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ़्तार किया है.आज उसे पुलिस न्न्यायालय में उपस्थापन के बाद जेल भेज दिया है.अलबीस तोपनो पश्चिम सिंहभूम जिला के गुदड़ी थाना अन्तर्गत बांदु गांव निवासी दिलबर तोपनो का पुत्र है. उसके खिलाफ छोटानागरा थाना कांड सं0-05/23, 26 मार्च 2023, धारा-370/34 भादवि. के तहत प्राथमिकी दर्ज है. अलबीस को गिरफ़्तार करने गए छोटानागरा थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा जब दिल्ली पहुचें तो वह गुड़गांव भाग गया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस नाटकीय ढंग से उसे गुड़गांव से गिरफ़्तार किया गया. वहीं इस कांड में संलिप्त एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है.मामले में फरार दूसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ़्तार कर लिया जाएगा – थाना प्रभारी श्री वर्मा.विदित हो कि डेढ़ वर्ष पूर्व गंगदा पंचायत के दुईया गांव के मुंडा जानुम सिंह चेरवा की नाबालिग बहन सोमवारी कुई एवं बामिया लागुरी की नाबालिग बेटी को मानव तस्करों ने गुमराह कर परिवार को बिना जानकारी दिये अपने साथ दिल्ली ले गये थे. सोमबारी कुई की तबियत दिल्ली में खराब होने के बाद मानव तस्कर उसे ट्रेन से मनोहरपुर स्टेशन पर लाकर वहां छोड़ कर भाग गये थे. जैसे-तैसे युवती अपने घर पहुंची थी. उसकी गंभीर स्थिति को देख युवती के भाई ने मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया था. लेकिन इलाज के बाद 26 मार्च को उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद मृतका के भाई ने मानव तस्करों पर गंभीर आरोप लगाया था. दूसरी युवती के पिता ने छोटानागरा थाने में मामला दर्ज कराया था. हालांकि अभी दूसरी युवती बरामद नहीं हुई है.पुलिस अपने स्तर से कारवाई कर रही है.थाना प्रभारी श्री वर्मा ने कहा कि इस मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी और युवती को भी शीघ्र बरामद कर लिया जायेगा.