मनोहरपुर-रेल पार्किंग मेन गेट का रेल विभाग किया अस्थाई मरम्मती..

मनोहरपुर: वॉइस ऑफ सारंडा न्यूज़ खबर का हुआ असर आनन फ़ानन में मनोहरपुर रेल पार्किंग मेन गेट का अस्थाई मरम्मतीकरण किया गया.जिससे भविष्य में मेन गेट गिरने से दुर्घटना घटित होने से आशंका टल गई है.फ़िलहाल रेल विभाग द्वारा रस्सी के सहारे एक ओर झुक रही गेट को ठीक ठाक कर दिया गया है.किंतु भविष्य में उक्त गेट का स्थाई रूप से विभाग कब ठीक कराएगी यह मुख्य विषय है.विदित हो की मनोहरपुर रेल पार्किंग में छोटे बड़े वाहनो के अलावा आम यात्री समेत लोगों का हमेशा आना जाना वहां लगा रहता है.जिससे एक ओर झुक रही मेन गेट के गिरने की आशंका प्रबल हो गई थी.यदि इसे ठीक ठाक नहीं कराया जाता तो निश्चित तौर पर आंधी बारिश के दौरान यह गेट गिर जाती.चूंकि रेल विभाग द्वारा मनोहरपुर रेल खंड में मरम्मतीकरण व कई नए पुराने काम चल रहें है.किंतु विभाग जो दुर्घटना को दावत दे रही है.उन समस्याओं से क्यू अंजान है.यह विभाग की लापरवाही कहे या फिर निष्क्रियता

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.