मनोहरपुर-वाहन चेकिंग के दौरान ज़ब्त दर्जनों दुपहिया वाहनो का कटा चालान.हिदायत देकर छोड़ा गया.

मनोहरपुर: सड़क दुर्घटना के रोकथाम को लेकर मनोहरपुर पुलिस विगत दो दिनों से वाहन चेकिंग में तेज़ी लाई है.वीति सोमवार सुबह से देर रात तक क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.इस दौरान मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत मनोहरपुर ऊंधन मार्ग कोयल ब्रिज चौक, ब्लॉक चौक एवं रेल क्रासिंग के समीप विशेष कर दुपहिया वाहनों की जांच किया गया.जांच के दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालको से दर्जन भर बाइक,स्कूटी को ज़ब्त किया गया.जिसे मनोहरपुर पुलिस ने ज़ब्त सभी दुपहिया वाहनो को थाना परिसर में लाकर रखा गया है.तथा सभी जब्त दुपहिया वाहन चालको से दंड स्वरूप जुर्माना का चालान काटने के उपरांत हिदायत देते हुए आज छोड़ा गया.विदित हो कि सड़क दुर्घटना में इजाफा को लेकर शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला सामने आया है.पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए वैसे वाहन चालकों पर कड़ी नजर रखते हुए ब्रेथ एनालिज़र से उनकी जांच की गई.इस मौके पर स्वयं थाना प्रभारी अमित कुमार वाहन चेकिंग अभियान में लगे रहे सहयोग करते एसआई ब्रजेश कुमार,एएसआई जितेंद्र कुमार मिश्रा समेत पुलिस बल के जवान भी मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार