मनोहरपुर-डाउन इस्पात ट्रेन से चोरी पैसों से भरा बैग को मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस ने किया बरामद.
मनोहरपुर: डाउन इस्पात ट्रेन से मनोहरपुर आ रहे यात्री का बैग में रखे करीब सवा लाख रुपये की चोरी हो गई.झारसुगडा निवासी दिलीप तिर्की शादी समारोह में शामिल होने मनोहरपुर आ रहे थे.राउरकेला स्टेशन पहुँचने पर वे पानी पीने ट्रेन से नीचे उतरे थे इस दौरान उन्होंने अपना बैग सीट पर ही छोड़ दिया था.ज़ब वे वापस अपनी जगह पर आये तो देखा की उनका बैग वहां से ग़ायब था.उन्होंने स्टेशन में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ पुलिस को बताया.तभी इस्पात ट्रेन अपनी नियत समय पर मनोहरपुर स्टेशन की ओर रवाना हो गई.तभीं राउरकेला आरपीएफ ने इसकी जानकारी मनोहरपुर आरपीएफ को दिया.जहां इस्पात ट्रेन के मनोहरपुर पहुँचने पर आरपीएफ थाना प्रभारी योगेंद्र सिँह के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर राजेश रौशन.एएसआई प्रवीण रजक व अन्य आरपीएफ जवानो ने इस्पात ट्रेन की जांच पड़ताल में जुट गए.वहीं जाँच के दौरान आरपीएफ पुलिस ने इस्पात ट्रेन के डी-8 बोगी से पैसे से भरे उक्त बैग को बरामद कर लिया.आरपीएफ पुलिस की कारवाई के दौरान वहां रखे बैग को छोड़ चोर चकमा देकर ग़ायब हो गया.वहीं मनोहरपुर आरपीएफ ने पैसे से भरे बैग की बरामदगी की जानकारी राउरकेला आरपीएफ व पीड़ित व्यक्ति को दिया.जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति दिलीप तिर्की मनोहरपुर पहुंचा जहां आरपीएफ पुलिस के द्वारा बरामद उक्त बैग में रखे सवा लाख रुपये व अन्य समान बैग सहित सुरक्षित उसे सौंप दिया गया.वहीं मनोहरपुर आरपीएफ पुलिस के सूझ बुझ से चोरी गए पैसे से भरे बैग की बरामदगी से इसकी सब तरफ़ प्रशंसा हो रही है.