मनोहरपुर-टेम्पो चालक की लापरवाही से बड़ी दुर्घटना टला.

मनोहरपुर-मनोहरपुर मेन रोड(रेल पार्किंग) समीप शनिवार सुबह सड़क किनारे खड़ी एक टेम्पो चालक की लापरवाही से एक सौ फिट पीछे की ओर लुढ़क गया.जिससे एक बड़ी सड़क दुर्घटना होने से टल गया.विदित हो कि मनोहरपुर का यह मुख्य मार्ग हमेशा छोटे बड़े वाहनो के अलावा पैदल चलने वालों से आना जाना लगा रहता है.संयोग जब यह घटना हुई उस वक्त आगे की ओर जा रहे वाहन थोड़ी दूरी पर था.जिससे बिना चालक टेम्पो के पीछे लुढ़कने के दौरान वाहन समेत कई लोग बाल बाल बच गए.यह टेम्पो जराईकेला का है.और जराईकेला और मनोहरपुर के यात्रियों को लेकर आना जाना करता है.टेम्पो चालक की इस लापरवाही को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने जमकर खिंचाई किया.टेम्पो चालक ने बताया कि टेम्पो में कोई सवारी नहीं था.मैं ख़ाली टेम्पो को सड़क किनारे खड़ी कर पास के दुकान में गया था.इस दौरान गेयर में खड़ी टेम्पो अचानक न्यूटल होने से पीछे की ओर ढलान में लुढ़क गया.टेम्पो चालक ने लोगों को इसके लिए माफ़ी मांगी.किंतु टेम्पो चालक की इस लापरवाही से एक बड़ा सड़क हादसा को अंजाम दे सकता था.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.