मनोहरपुर-पुरनापानी बस्ती कई टोला में पानी की भारी क़िल्लत,ग्रामीण नदी-नाला से पानी लाने को मजबूर.
मनोहरपुर:मनोहरपुर प्रखंड अंर्तगत मनोहरपुर पूर्वी पंचायत के ग्राम पुरनापानी बस्ती अंतर्गत उरांव टोला,बोदरा टोला टोला,मोची टोला,क़ुदसाई टोला व् साइडिंग टोला से सटे गटरमुंडी टोला के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहें है.उक्त टोला में लगे चार सोलर आधारित जलमीनार है सिर्फ़ गटरमुंडी टोला को छोड़कर बाक़ी तीन जलमीनार क़रीब कोई एक साल से एवं छह माह से ख़राब है.जिससे इस चिलचिलाती धूप गर्मी के चलते क्षेत्र में पेयजल संकट की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है.जलमीनार के ख़राब रहने पुरनापानी बस्ती के लोग सुदूर क्षेत्र स्थित मात्र एक कुंआ और एक चापकल पर निर्भर है.इस बस्ती टोला में क़रीब 2000-2200 की आदिवासी बहुल आबादी है.घनी आबादी के चलते स्थानीय लोग ज़्यादातर नदी,नालो पर निर्भर है.जबकी गर्मी के कारण नदी,नालों का जलस्तर भी कम होता जा रहा है.जिससे लोग चूंआ खोदकर पानी लाने को मजबूर है.जिससे स्थानीय ग्रामीणों में पेयजल समस्याओं को लेकर भारी नाराज़गी देखी जा रही है.ग्रामीणों का कहना है कि पुरनयापानी स्थित पाँवों टोला में पेयजल समस्या को लेकर किसी ने भी आज तक सुध नहीं लिया.जबकि पूर्व में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधी ज़िप सदस्य,पंचायत के मुखिया से भी गुहार लगाया गया.वहीं शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने गोलबंद होकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है.साथ ही आने वाले चुनावों में उन नेताओं व जनप्रतिनिधियों को सबक़ सिखाने का निर्णय लिया है.