मनोहरपुर-कुम्हारमुंडा प्रधानपाली में सरना प्रार्थना सभा आयोजित.

मनोहरपुर: रविवार को बारह पड़हा कुम्हारमुंडा की ओर से कुम्हारमुंडा प्रधानपली में सरना प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे रांची से केंद्रीय अध्यक्ष धर्म गुरु बंधन तिग्गा उपस्थित थे.केंद्रीय अध्यक्ष धर्म गुरु का प्रवचन सुनने के लिए झारखंड और ओडिसा के अलग अलग गांव से हजारों के संख्या में लोग उपस्थित हुए.वहीं धर्म गुरु बंधन तिग्गा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी, प्रकृति और मनाव एक दूसरे का प्रपूरक है प्राकृति के बिना मनुष्य जी नहीं सकता तथा मनुष्य के बिना प्राकृति बच नहीं सकता है.प्राकृति का अपनी गतिमान होना ही आलोकिकता है.प्राकृति का परम तत्व जिसे पांच तत्व भी कहा जाता है अर्थात खे: खेल, मेरखा, ता: का, चिच्च, चेप ( धरती, आकाश,हवा, अग्नी,पानी,) के समिलित से धरती की रचना होती है, यह अलौकिक शक्ति ही प्रकृति सरना है इसलिए हम अभी को अपना धर्म और पार्कृति को बचाए रखना है.इस सभा में मुख्य रूप से उपस्थित राष्ट्र प्रचारिका कमले उरांव, शीला उरांव, सुसीला उरांव ,राजी पढहा सरना प्रार्थना सभा अध्यक्ष प्रदेश कमेटी उड़ीसा मनीलाल केरकेटा, कुडूख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर के संरक्षक बोदे खलखो, अध्यक्ष श्री रवि लकड़ा रामचंद्र कच्छप बारह पढ़ाहा कुम्हारमुंडा से राजा तीला तिर्की, देवान पत्रस कुजूर, पाण्डे रवींद्र तिर्की उपकोष अध्यक्ष विजय तिग्गा, कोषअध्यक्ष सनिका तिर्की , सुकरा तिर्की कोपटका पंचायत के मुखिया अजीत तिर्की इत्यादि हज़ारो की संख्या में कुड़ूख सरना समाज के लोग उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा