मनोहरपुर-भाजपा कार्यसमिति की बैठक आयोजित,संगठन व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा.

मनोहरपुर: बुधवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवन में भारतीय जनता पार्टी मनोहरपुर मंडल के कार्यसमिति की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई.जिसकी अध्यक्षता जिला समिति द्वारा नियुक्त प्रभारी, पूर्व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाडंगी ने की.प्रभारी अशोक षाडंगी जी ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर बल दिया,साथ ही उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाए जा रहे 13 लोक कल्याण कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार हेतु कार्यकर्ताओं से जन संपर्क करने की बात कही,उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की तैयारी में जुट जाने का भी आह्वान किया.बैठक को पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडेय ने कार्यकर्ताओं से अपने संबोधन में केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में पार्टी द्वारा 3 जून से 30 जून 2023 तक लगभग एक माह तक निर्धारित कार्यक्रमों की सूची पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बंधुओं को उपलब्ध कराई,साथ ही पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को अवश्य तय तिथि में करने की बात कही.कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधान सभा चुनाव प्रभारी बसंत प्रधान,मनोहरपुर मंडल अध्यक्ष बहनू तिर्की,वरिष्ठ भाजपा नेता इंद्र कुमार डागा,शिवा बोदरा ,सुशीला टोप्पो ,संतोष तिवारी,शिवनाथ महतो,अमित डागा,संजय सिंह ,कैलाश गुप्ता,प्रदीप कुमार मिश्रा, अमरेश विश्वकर्मा ,स्वरूप पति,मनबोध महतो, नीमा लुगुन,अवधेश भगत,कुंभकरण महतो,राकेश महतो,आनंद उपाध्याय,शंकर गुप्ता,आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमरेश विश्वकर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने किया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.