मनोहरपुर-पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम वाहन जांच अभियान.

मनोहरपुर; रविवार को मनोहरपुर ब्लाक चौक व आस पास क्षेत्र में पुलिस द्वारा एंटी क्राइम वाहन जांच के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाया.इस दौरान दुपहिया व चारपहिया वाहनो की सघन जांच की गई.जांच के दौरान हैल्मेट एवं संबाधित वाहनो का बैध कागजातों की भी जांच की गई.विशेष कर पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर नशापान कर वाहन चलाने वाले चालको की जांच की गई.साथ ही ब्रेथनलाईज़र मशीन से अल्कोहल की जांच की गई.इस दौरान ट्रैफ़िक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर आर्थिक दंड का चालान भी काटा गया.इस मौके पर मौजूद थाना प्रभारी अमित कुमार ने वाहन चालको को कड़ी हिदायत देते हुए ट्रैफ़िक नियमों का अनुपालन करने का निर्देश दिया.साथ ही आगे भी इस तरह की कारवाई जारी रहने के बारे जानकारी दिया.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.