मनोहरपुर-कैटलाइजिंग चेंज संस्था द्वारा,ग्रामीण बच्चों को कराया नगर भ्रमण.
मनोहरपुर-सेंटर फ़ॉर कैटलाइजिंग चेंज संस्था की और से बुधवार को ग्रामीण बच्चों को मंजरी राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मनोहरपुर शहर व बाज़ार का भ्रमण कराया गया.जिसमें मनोहरपुर थाना,प्रखंड व अंचल कार्यालय,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पोस्ट ऑफिस स्टेट बैंक,केनरा बैंक,बैंक ऑफ़ इंडिया,ग्रामीण बैंक एवं मनोहरपुर बाज़ार आदी क्षेत्रों का भ्रमण कराया गया.साथ ही उन बच्चों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ सरकारी व ग़ैरसरकारी क्रियाकलापो एवं जनकल्यानकारी योजनाओं के बारे जानकारी दिया गया.जिसमें बच्चों को बाल श्रम.नशा मुक्त,चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098,पलायन व यातायात सुरक्षा नियमों आदि का अनुपालन करने के बारे जानकारी दिया गया.इस मौके पर उपस्थित सेंटर फ़ॉर कैटलाइजिंग के गोवर्धन ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ उन्हें मानसिक एवं बौद्धिक रूप से जागरूक किया जा रहा है.ताकि बच्चों का भविष्य वेहतर हो सके.वहीं नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से ब्लॉक,क्लस्टर कोऑर्डिनेटर गोवर्धन ठाकुर,बीटीटी सबिता महतो आदि मौजूद थे.