मनोहरपुर-दो बाइक के सीधी टक्कर, चार घायल.

मनोहरपुर : मनोहरपुर राउरकेला मुख्य मार्ग स्थित मनीपुर हाथी चेक नाका समीप गुरुवार देर शाम क़रीब 7 बजे दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई.बाइक में सवार चार लोग घायल हो गए.सभी घायलों को एंबुलेंस 108 के मदद से मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में सभी का इलाज चल रहा है.इस दुर्घटना में घायल 38 वर्षीय जावेद आलम,47 वर्षीय सामू गोप जमशेदपुर मानगो का रहने वाला है.वहीं 18 वर्षीय अमित कुजूर व 18 वर्षीय इलियास कच्छप मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम नंदपुर दाऊद टोला का रहने वाला है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ जावेद व सामू बाइक से राउरकेला की ओर जा रहे थे.जबकि विपरीत दिशा की ओर से अमित व इलियास जराइकेला से मनोहरपुर की ओर लौट रहे थे.इसी दौरान मनोहरपुर स्थित मनीपुर हाथी चेक नाका के समीप दोनों बाइक में सीधी टक्कर हो गई.इस सड़क दुर्घटना में जावेद का पैर टूट गया, और सामु के पैर व हाथ में गंभीर चोट लगी है.जबकि अमित व इलियास को हाथ पैर में आंशिक रूप से चोट आई है.वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.