मनोहरपुर-पेड़ से गिरकर अधेड़ व्यक्ति गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: आम पेड़ से गिरने से रविवार को गंभीर रूप से घायल अधेड़ व्यक्ति को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में घायल पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है.उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया की व्यक्ति के चेहरे में गंभीर चोट के अलावा कमर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट आई है.पीड़ित व्यक्ति 55 वर्षीय बसंत कुमार महतो मोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम डुकूडीह का रहने वाला है.परिजनों के मुताबिक़ बसंत आम तोड़ने के लिए घर के समीप आम पेड़ पर चढ़ा हुआ था.तभी उनका पांव पिछल गया.जिससे वह पेड़ से नीचे गिर गया था.वहीं गिरने से उन्हें चेहरे के अलावा कमर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोट लगी है.जहां मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.