मनोहरपुर-खड़ी कार को टाटा ट्रक ने मारी टक्कर,कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त.
मनोहरपुर: शनिवार को मनोहरपुर रामधनी चौक के समीप मोड़ पर खड़ी सुजूकी कार संख्या ओडी 14 एस 2032 को टाटा 710 मालवाहक ट्रक संख्या ओडी 16 जे 6620 ने राइट साइड पीछे की ओर टककर मार दिया.जिससे उक्त कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.इस घटना के बाद कार ऑनर की शिकायत पर मनोहरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है.वहीं मनोहरपुर पुलिस दोनों वाहनो को अपनी कस्टडी में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई है.इस घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ सुज़ूकी कार में सवार दो लोग जमशेदपुर से बंडामुंडा(ओड़िसा)की ओर जा रहा था.वहीं विपरीत दिशा से आ रहे टाटा 710 मालवाहक ट्रक आरएसपी का पार्ट्स से लदा सामान राउरकेला से जमशेदपुर की ओर जा रहा था.रामधनी चौक स्थित घुमावदार मोड़ पर मार्ग जाम होने पर सुज़ूकी कार वहां साइड पर खड़ी थी.तभी विपरीत दिशा से आ रहे टाटा 710 मालवाहक ट्रक चालक को कार चालक ने सावधानी बरतने का इशारा भी किया.किंतु अनदेखी करते हुए टाटा 710 ट्रक चालक ने उक्त कार को राइट साइड से पीछे की ओर टक्कर मार दिया.जिससे वह कार पीछे की तरफ़ क्षतिग्रस्त हो गया.जबकि इस घटना के बाद दोनों पक्षों में आपस में मामला नहीं सुलझने पर मामला थाना पहुंच गया.वहीं मनोहरपुर पुलिस इस संबध में अपने स्तर से आगे की कारवाई कर रही है.