मनोहरपुर-पुलिस ने ग्रामीणों के संग की बैठक,अपराध रोकने को लेकर किया जागरूक.

मनोहरपुर: जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर मनोहरपुर पुलिस द्वारा सोमवार को गांव अभयपुर में ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित किया.बैठक में गांव के मुंडा,डकुआ समेत गांव की महिलायें,पुरुष व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न अपराधों के रोकथाम एवं क़ानूनी विधि व्यस्था के बारे उन्हें जागरूक करना है.मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी अमित कुमार ने ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों के रोकथाम को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दिया.साथ ही क्षेत्र में शांति व आपसी भाईचारा को लेकर पुलिस को विधि व्यस्था में सहयोग करने को कहा.उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन आपकी हर सुख दुख में साथ है.किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो पुलिस के साथ अपनी समस्या साझा कर सकते है.ताकि क्षेत्र में अमन शांति व् भाई चारा बना रहें.इस बैठक में मनोहरपुर थाना के एएसआई जितेंद्र कुमार मिश्रा व पुलिस के जवान उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा