मनोहरपुर-जनयोजना के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित.

मनोहरपुर: प्रखंड सभागार मनोहरपुर में गुरुवार को जन योजना अभियान के तहत आयोजित प्रखंड स्तरीय कार्यशाला बीडीओ हरि उरांव कि अध्यक्षता में हुई.कार्यशाला में जेएसएलपीएस बीपीएम आगापित कुमार लुगून ने प्रखंड के मुखिया, वीपीआरपी फैसलिटेटर और पंचायत सेवकों को जीपीडीपी के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दिया.मौके पर बीपीएम ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार का योजना चलाया जाए ताकि उन गांवो की गरीबी को दूर किया जा सके.यदि आप अनपढ है तो आप मनरेगा के तहत आम बागवानी,तालाब  समेत अन्य योजनाएं लेकर इसका लाभ लें और यदि आप पढे लिखे है तो उधोग लोन लेकर दुकान, पतल उधोग, काला ईटा उधोग समेत अन्य का लाभ ले सकते हैं.वहीं गांव के विकास व प्रगति के लिए योजनाओं का चयन करना है.इसके लिए आगामी 2 अक्टूबर से सरकार द्वारा संचालित उन योजनाओं का चयन गांव गांव में किया जाएगा. उन्होंने कहा की वर्ष 2030 तक कोई भी गांव में गरीब नहीं होगा. सभी गांवों के ग्रामीणों को अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा,अच्छा रोजगार मिलेगा.वहीं बीडीओ हरि उरांव ने कहा कि गांव की विकास के लिए जीपीडीपी योजना चलाया जा रहा है.विशेषकर बच्चों के विकास के लिए योजनाओं का चयन करें.जैसे अच्छा आंगनबाड़ी,बच्चों का पुस्तकालय, मैदान,पार्क इत्यादि.वही स्वस्थ जीवन एवं वनपर्यावरण की सुरक्षा को लेकर गांव में पेड़ पौधा लगाने पर बल दिया.साथ ही सभी घरो मैं शौचालय,घर के गंदगी कुडा करकट के लिए सामुदायिक कुडादान इत्यादि की वयवस्था सुनिश्चित किया जाए.मौके पर बीपीआरओ राजेंद्र बाडा,आसरा संजय सोरेन,मुखिया अशोक बंदा,अजित तिर्की, जानकी महतो,अफसानया बेगम आदि काफी संख्या में ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि, फैसलिटेटर मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा