मनोहरपुर-अवैध महुवा शराब कारोबारियों के विरुद्ध,पुलिस ने कि छापामारी.

छापामारी से अवैध शराब कारोबारियों में मचा हड़कंप.मनोहरपुरः अवैध महुआ शराब भट्टी कारोबारीयों के विरुद्ध पुलिस द्वारा रविवार को मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत तिरला गांव में दर्जनों घरों में छापेमारी किया.छापामारी अभियान.जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टिम ने मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत रायकेरा पंचायत के तिरला गांव में छापेमारी अभियान चलाया.जहां अबैध रूप से चल रहे महुआ शराब भट्टी को पुलिस द्वारा तोड़ फोड़ दिया.साथ ही महुआ देशी शराब में उपयोग होने वाले लगभग 1 क्विंटल से अधिक अवैध महुआ जावा एवं क़रीब 20 लिटर तैयार महुवा देशी शराब बरामद कर उसे मौके पर नष्ट कर दिया गया.वहीं पुलिस की छापामारी कारवाई के दौरान मौके से किसी की भी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.किंतु पुलिस के इस कारवाई से अवैध महुआ शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि अवैध महुवा शराब भट्टी कारोबारीयों को वख्सा नहीं जाएगा.आगे भी छापामारी अभियान जारी रहेगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लंबे संघर्षों के बाद आखिरकार डिग्री कॉलेज मनोहरपुर को प्राचार्य मिला :- दुर्गा बोदरा