मनोहरपुर-चोरी मामले में पुलिस 24 घंटे के भीतर किया उद्भेदन,गिरफ़्तार तीन आरोपी गया जेल.
मनोहरपुर : मनोहरपुर पुलिस चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है.गिरफ्तार तीनों आरोपी मधुपुर निवासी हरीश महतो, महुलडीहा निवासी शुभम महतो और मनोहरपुर निवासी विकास गुप्ता हैं.पुलिस के कड़ी पूछताछ के दौरान दोनों ने विगत बुधवार रात को अंचल निरीक्षक के सरकारी आवास में हुई एक लैपटॉप व एक मोबाइल फ़ोन चोरी कांड में अपनी संलिप्तता की बात कही है.वहीं चोरी के मोबाईल ख़रीदने के आरोप में तीसरा आरोपी विकाश को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.वहीं पुलिस तीनों को आज़ शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान कर दिया है.पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत दिन बुधवार शाम को हरीश और शुभम् दोनों की मुलाकात हुई.दोनों ने रात में शराब पी,शराब पीने के बाद रात 12 बजे दोनों गोपीपुर स्थित डिग्री कॉलेज के समीप वहां पहुंचे.वहां दोनों ने सिगरेट पिया.साथ ही पैसे खत्म होने पर चोरी करने का निर्णय लिया.उसके बाद वे दोनों ने बाइक में रखी रॉड निकाली.फिर दोनों डिग्री कॉलेज से सटे अंचल निरीक्षक विनोद कुमार के सरकारी आवास की ओर आए.शुभम आवास में ताल तोड़कर आवास में घुस गया.जबकि हरीश आवास के बाहर निगरानी कर रहा था.थोड़ी देर बाद शुभम एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन लेकर बाहर आया.उसके बाद हरीश ने शुभम को उसके घर छोड़ दिया और अपने घर आकर सो गया.अगले दिन हरीश मनोहरपुर आकर विकास गुप्ता से मिला.मिलने के बाद दोनों ने शराब खरीदी और नदी के किनारे जाकर शराब पी.इसी दौरान उसने विकास को चोरी की मोबाइल फोन दिखाते हुए कहा कि यह सामान चोरी की थी.इसे दो हजार रुपए में बेचना है.तब विकास ने दो हजार रुपए देकर उस चोरी का मोबाइल फोन खरीद लिया.चूंकि पुलिस के समक्ष हरीश ने स्वीकार किया है कि विकास को अक्सर वह चोरी का सामान पहले से बेचता आया है.चोरी का लैपटॉप व मोबाईल पुलिस ने किया बरामद्.
मनोहरपुर पुलिस चोरी कांड के मुख्य आरोपी शुभम महतो की निशानदेही पर उसके गांव के बाहर स्थित एक पुल से लैपटॉप बरामद किया है. तथा विकास के पास से चोरी का ख़रीदा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया.इस कांड में विकास ने भी अपना जुर्म क़बूल किया है. कहा कि उसने लालच में आकर चोरी का मोबाइल फोन खरीदा था.उन्होंने पहले भी हरीश महतो द्वारा चोरी का समान कम पैसों में लेकर अधिक दाम में बेचता रहा है.