मनोहरपुर-लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट 29 जून से आयोजित.
मनोहरपुर: डीबीसी फुटबॉल क्लब मनोहरपुर के तत्वधान में मनोहरपुर स्थित ईश्वर पाठक पल्स टू स्कूल फुटबॉल मैदान में कल दिनांक 29 जून से 14 जुलाई तक मनोहरपुर लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया है.इसकी जानकारी आयोजन समिति के मुख्य संचालनकर्त्ता किशन सिंह ने दिया.कहा कि इस लोकल फुटबॉल लिग प्रतियोगिता में प्रखंड के 10 टीम हिस्सा ले रही है.इसमें विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को बतौर प्रथम पुरस्कार नगद राशी व ट्रोफी एंव बतौर द्वितिय पुरस्कार नगद राशी व ट्रोफी दिया जाएगा.