मनोहरपुर-लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट 29 जून से आयोजित.

मनोहरपुर: डीबीसी फुटबॉल क्लब मनोहरपुर के तत्वधान में मनोहरपुर स्थित ईश्वर पाठक पल्स टू स्कूल फुटबॉल मैदान में कल दिनांक 29 जून से 14 जुलाई तक मनोहरपुर लोकल फुटबॉल लीग टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया है.इसकी जानकारी आयोजन समिति के मुख्य संचालनकर्त्ता किशन सिंह ने दिया.कहा कि इस लोकल फुटबॉल लिग प्रतियोगिता में प्रखंड के 10 टीम हिस्सा ले रही है.इसमें विजेता एवं उपविजेता टीम के प्रतिभागियों को बतौर प्रथम पुरस्कार नगद राशी व ट्रोफी एंव बतौर द्वितिय पुरस्कार नगद राशी व ट्रोफी दिया जाएगा.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.