मनोहरपुर-वज्रपात से झुलसी बच्ची,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: मनोहरपुर थाना अंर्तगत वीती शुक्रवार देर शाम ग्राम पुरनापानी नवाडीह टोला की 15 वर्षीय बच्ची रीना कच्छप वज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई.परिजनों की लापरवाही के कारण पीड़ित बच्ची को 19 घंटे बाद मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्ची रीना वीति शुक्रवार शाम आम चुनने के लिए घर के समीप जंगल गई थी.तभी जोर का वज्रपात हुआ.तथा वह बच्ची उसकी चपेट में आ गई और उसके शरीर का पिछला हिस्सा बुरी तरह झुलस गया.घटना के बाद परिजन उसे घर लेकर आए और उसे गोबर का लेप व नारियल का तेल लगाकर घर पर ही बच्ची का इलाज किया जा रहा था..किंतु उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ.जबकि पड़ोसियों ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की बात भी कही गई.परंतु परिजन तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर नहीं गए.बाद में स्थानीय पत्रकारों को सूचना मिलने पर समाचार संकलन करने गए पत्रकारों की पहल पर मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस से पीड़ित बच्ची रीना को इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.इधर अस्पताल ले जाने में देरी के सवाल पर रीना के पिता साधु कच्छप ने कहा कि घटना के समय बारिश हो रही थी, इसलिए वे बेटी को समय पर अस्पताल नहीं ले जा सके थे.जबकि शनिवार को भी अस्पताल नहीं ले जाने के बावत कहा कि उसके पास में पैसे नहीं होने की वजह से वह अस्पताल ले जा में असमर्थ महसूस कर रहें थे.