मनोहरपुर-ज़हरीले चित्ती सांप काटने से युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत्त.
मनोहरपुर: शुक्रवार सुबह ज़हरीले चित्ती सांप के काटने से युवक को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों के निगरानी में युवक का इलाज चल रहा हैक.सर्प दंश के शिकार 17 वर्षीय युवक ताहिर महतो आनंदपुर प्रखंड के मथुरापोष गांव का रहने वाला है.परिजनों के मुताबिक़ पीड़ित युवक रोहित अपने घर के पलंग पर सोया हुआ था. सोने के दौरान सुबह क़रीब तीन बजे एक ज़हरीले पहाड़ी चित्ती सांप ने युवक के बांए हांथ की अंगुली में डश लिया.उसे आज सुबह मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है.जहां उसका इलाज चल रहा है.