मनोहरपुर-भटक कर पहुंच गई विकलांग बच्ची को रायकेरा एस्पायर संस्था ने दिया शरण.

मनोहरपुर: मंगलवार वीती रात भटक कर एक विकलांग बच्ची प्रखंड के रायकेरा स्थित एस्पायर संस्था गर्ल्स होस्टल के समीप पहुंच गई. 11 वर्षीय उस बच्ची से पूछा गया तो वह अपना नाम बालेमा एवं घर नंदपुर का रहने वाली बताती है.होस्टल के कर्मचारी ने उसे रात में वहां देखा था तथा यहां रख लिया है.साथ ही उस बच्ची के बारे नंदपुर गांव में कई लोगों से संपर्क किया गया है.चूंकि वह बच्ची सिर्फ़ हो भाषा में बात कर रही है पुछे जाने पर उस बच्ची ने अपना नाम बालेमा और घर नदंपुर बता रही है. हलाकि एस्पायर संस्था हॉस्टल के ब्लॉक कॉर्डिनेटर राजेश लागुरी ने उस बच्ची के बारे पता लगाने के लिए नंदपुर गांव व आस पास क्षेत्र के सभी तरफ खबर कर दिया है.फ़िलहाल वह विकलांग बच्ची हॉस्टल में है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.