मनोहरपुर-अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी का मनोहरपुर,आनंदपुर हाई स्कूल का दौरा.
मनोहरपुर: अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी मधुकर शनिवार को मनोहरपुर स्थित संत अगस्तिन हाई स्कूल व आंदपुर जोसफ़ हाई स्कूल प्लस टू चरबंदिया का दौरा किया.साथ ही सरकारी स्कूलों में पठन पाठन को लेकर शिक्षकों से चर्चा कि.उन्होंने इस वर्ष सरकारी स्कूलों के मैट्रिक व इंटर परीक्षा के परिणामों में आई गिरावट को लेकर घोर चिंता जताई.साथ ही उन्होंने भविष्य में सरकारी स्स्कूली छात्रों को मैट्रिक व इंटर परीक्षा में वेहतर परिणामों को लेकर शिक्षकों को छात्रों में विशेष रूप से पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया.इस दौरान अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इस वर्ष रिज़र्व बैंक द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में जिला में प्रथम रायकेरा हाई स्कूल एवं तृतीय स्थान प्राप्त आनंदपुर हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया.इस मौके पर क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डूंगडुंग,बीआरपी यशवंत कटियार प्रधान शिक्षक संजय डूंगडुंग.स्कूल के अन्य सहायक शिक्षक व् शिक्षाकर्मी समेत स्कूली बच्चे उपस्थित थे.