मनोहरपुर-घाघरा मार्ग पर वाहन व लोगों का चलना हुआ मुश्किल.
मनोहरपुर: फ़िलहाल हल्की बारिश से ही मनोहरपुर,पोसैता जाने वाले मुख्य मार्ग पर निर्माणाधीन घाघरा नाला पुलिया के समीप दोपहिया,चारपहिया वाहन समेत आम लोगों को उस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.कारण एक तो उक्त नाला पर बन रहे घाघरा पुलिया का निर्माण अधूरा है.जिससे पुलिया के समीप बना डाइबर्सन सड़क बारिश से किचड़मय व फिसलन हो गया है.आम लोगों को उस पर पैदल चलना तो मुश्किल भरा है.किंतु उस सड़क पर दोपहिया और चारपहिया वाहनो का भी चलना जोखिम भरा है.कीचड़मय सड़क पर फंसने पर वाहनो को ठेल कर चढ़ाया जा रहा है.वहीं बारिश के पूर्व घाघरा पुलिया नहीं बनने से आम लोगों का जनजीवन दुःखदायक हो गया है.जिससे प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों में संबंधित विभाग के अलावा संवेदक के प्रती भारी नाराज़गी देखी जा रही है.ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बारिश के होने से घाघरा नाला में बाढ़ का उफान आ जाएगा.जिससे मनोहरपुर पोसैता मार्ग में आने वाले दर्जनों गांव प्रभावित होंगे.तथा मनोहरपुर शहर एवं प्रखंड मुख्यालय से लोगों का संम्पर्क टूट जाएगा.वहीं इस बावत मनोहरपुर(भाग-1) के जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश महतो ने ग्रामीणों की इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन से उचित कारवाई करने की बात कही है.