मनोहरपुर-सरकारी आवास से मोबाइल व लैपटॉप की चोरी.
मनोहरपुर : मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत गोपीपुर स्थित अंचल निरीक्षक के सरकारी आवास से बीती बुधवार देर रात अज्ञात चोरो ने मोबाइल व लैपटॉप पर हांथ साफ़ कर लिया.इस संबध में मनोहरपुर अंचल निरीक्षक विनोद कुमार ने मनोहरपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है.लिखित आवेदन के अनुसार बताया की वे अपने पत्नी संग गोपीपुर स्थित सरकारी आवास में रहते है.चूंकि बीते बुधवार रात बिजली गुल रहने के कारण वे अपनी पत्नी संग घर के छत पर सोने चले गए थे.इस दौरान घर के मुख्य दरवाज़ा व बाउंड्री के मेन गेट में ताला लगा दिया गया था.गुरुवार सुबह 5 बजे ज़ब वे सो कर उठे और नीचे कमरे में आये तो देखा की उनका मोबाइल नहीं है, इसके बाद कमरे में सभी तरफ खोजबीन किया तो पाया की दूसरे ओर रखा लैपटॉप भी गायब है.इसके बाद उन्होंने घर के सभी जगहों पर तलाशी लिया तो पाया की घर के पीछे स्थित डिग्री कॉलेज के बॉउंड्री वाल व आवास के बालकनी में मिट्टी लगा हुआ है, तथा बालकनी में ताला भी नहीं है। जिससे उन्हें विश्वास हो गया की डिग्री कॉलेज के बॉउंड्री की मदद से चढ़ कर बालकनी का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरो ने उनके मोबाइल व लैपटॉप की चोरी कर लिया है, जिसकी कुल अनुमानित मूल्य लगभग 45 हजार रुपये है.इधर मनोहरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर संदिग्ध जगहों में छापेमारी कर रही है.Photo:-kalpanik