मनोहरपुर-पुलिस ने चलाया एंटी क्राइम वाहन चैकिंग अभियान.

मनोहरपुर:जिला पुलिस कप्तान के आदेश पर मनोहरपुर पुलिस ने रविवार को उन्धन, रामधनी चौक,रेल क्रासिंग.हाथी चेक नाका,कॉलेज मोड़ समेत अन्य जगहों पर सघन एंटी क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चालाया.मौके पर मौजूद मनोहरपुर थाना प्रभारी अमित कुमार ने स्वंय इस दौरान दो पहिया, तीन पहिया, चारपहिया समेत सभी छोटे बड़े वाहनों के कागजात, इंश्योरेंस, आरसी,गाड़ी की डिकी समेत अन्य कागजाद की जांच किया.साथ ही बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों को ट्रैफ़िक नियमों का अनुपालन करने का कड़ा निर्देश दिया.विशेषकर दुपहिया वाहन चालकों को दुर्घटना रोकने के लिए हेलमेट का उपयोग करने को कहा.वहीं पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान को लेकर छोड़े बड़े वाहन चालकों में हड़कंप देखने को मिला.थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन काफ़ी गंभीर है.कहा कि वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा.इसलिए सभी वाहन चालक अपने साथ वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात साथ रखे.साथ ही दो पहिया वाहन चालक हेलमेट और चारपहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग आवश्यक रूप से करें.ताकि चलान काटने से बच सकें.वाहन चेकिंग अभियान की मौके पर जेएसआई मनीष कुमार,हवलदार मनोज महतो,समेत पुलिस बल मौजूद थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.