मनोहरपुर-बाईक चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार,गया जेल.
मनोहरपुर: मनोहरपुर पुलिस बाईक चोरी के आरोप में वीते शनिवार को तीन युवक को गिरफ्तार किया है.साथ ही चोरी गई तीन बाईक को पुलिस ने गिरफ़्तार युवकों की निशानदेही में बरामद किया है. तीनों युवक मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत20 वर्षीय रियाज़ अंसारी मनोहरपुर इंदिरा नगर ,23 वर्षीय प्रशांत रजक बरंगा ग्राम उर्किया एवं 21 वर्षीय उज्जवल प्रामाणिक टंगराईन गांव के रहने वाले है.तीनों आरोपी से पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष तीनों ने अपना गुनाह क़बूल किया है.रविवार को पुलिस मनोहरपुर थाना कांड संख्या -24/06/23 धारा-414 आईपीसी के प्राथमिकी अभियुक्त तीनों युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा चालान किया है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ बाईक चोरी कांड में मुख्य आरोपी युवक उज्जवल प्रामाणिक शातिर बाईक चोर है.तथा पूर्व में भी यह युवक ने प्लान बनाकर बाईक चोरी कांड को अंजाम दिया है.साथ ही बाईक चोरी मामले में सहयोगी रहे रियाज़ और प्रशांत भी शामिल है.वहीं पुलिस बाईक चोरी मामले में अपराधियों को पकड़ने में जाल बिछा रखी थी.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ऊन तीनों शातिर बाईक चोरों को वीते शनिवार को एंटी क्राइम वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया था.जिसे आज रविवार को ऊन तीनों युवकों को पुलिस चाईबासा चालान किया है.