मनोहरपुर-चिड़िया ओ पी थाना में महिला ने पड़ोसी के विरुद्ध जान से मारने का दर्ज किया केश.
मनोहरपुर:चिड़िया ओपी थाना में एक महिला की फर्द बयान पर रविवार को अपने पड़ोसी विक्रम थापा के विरुद्ध जान से मारने का केश दर्ज कराया है.विदित हो कि पीड़ित महिला पुष्पा भुइयां को वीती शुक्रवार को उसके पड़ोसी विक्रम थापा ने उसके साथ गाली गलौज करने के अलावा उसे जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया था.जिसे गंभीर अवस्था में पीड़ित महिला पुष्पा भुइयां को चिड़िया(सेल)अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.वहां महिला का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाजरत है.वहीं इस घटना को लेकर चिड़िया ओ पी पुलिस मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई में जुटी है.