मनोहरपुर-जोजोगुटू में आंधी तूफ़ान से पेड़ गिरा,एक मवेशी की मौत.
मनोहरपुर: विपराय तूफ़ान का असर के कारण वीती मंगलवार देर रात तेज बारिश व आंधी तूफ़ान में कई विशालकाय पेड़ गिर गए.जिससे प्रखंड के राईडीह पंचायत अंर्तगत जोजोगुटू गांव में मवेशी के ऊपर पेड़ गिरने से लादुरा सिरका का एक पालतु मवेशी की मौत हो गई.वहीं घर के समीप पेड़ गिरने उस परिवार के लोग बाल बाल बच गया.वहीं तेज आंधी तूफ़ान से जोजोगुटू स्कूल के समीप डोमा गुड़िया के घर का छत उड़ गया.अचानक आई इस आपदा से पीड़ित परिवार के लोगों ने स्थानीय प्रशासन से राहत एवं उचित क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है.