मनोहरपुर-कोलपोटका में पंचायत स्तरीय राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजित.

मनोहरपुर: सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तकनीकी सहयोग से शनिवार को ग्राम कोलपोटका मेंराष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यक्रम कोलपोटका पंचायत के मुखिया अजित तिर्की की अध्यक्षता में हुई.इस कार्यशाला में सेविका.सहियाएएनएम समेत पियर एजुकेटर वर्कर आदि ने हिस्सा लिया.जिसमें अर्धवार्षिक संवाद गोष्ठी,महिला उन्मुखीकरण,बाल विवाह आदि समस्याओं को रोकने के लिए मुखिया श्री तिर्की ने जमीनी स्तर पर इसे रोकने के लिए सबका सहयोग लेने पर ज़ोर दिया.तथा सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने में सभी जनप्रतिनिधियों की भूमिका को अहम् बताया.वहीं सी 3 के प्रतिनिधि गोवर्धन ठाकुर ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बाल संरक्षण समिति पर आयरन गोली,युवा मित्र केंद्र,नशा पान,मानव तस्करी,महावारी,स्वपनदोष आदि के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी.एनएनएम सुनीता महतो ने परिवार नियोजन,खून की कमी.एवं स्वास्थ्य से संबधीत आदि के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दिया.इस कार्यशाला में मुख्य रूप से मुखिया अजित तिर्की,सी3 गोवर्धन ठाकुर,कांति माला महतो,सुमन्ती लुगुन,श्वेता महतो,रोशनी तिग्गा,ललित महतो,हेवाली एक्का, सोमारी तिग्गा, चांदनी कच्छाप, सुक्वन्ती तांती,लक्ष्मण तिग्गा समेत एएनएम सेविका,सहिया,पियर एजुकेटर आदि उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.