मनोहरपुर-अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर आयोजित.

मनोहरपुर: अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रखंड भर में सरकारी व ग़ैर सरकारी संस्थानों में बुधवार को सामंजस्य व शांति के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया.शहर के संत अगस्तीन स्कूल मैदान,संत नरसिंह आश्रम परिसर आदि विभिन्न संस्थानों में योग शिविर लगाया गया.योगगुरू प्रशिक्षकों के सानिध्य में योग के विभिन्न प्रकार के योगासन मुद्रा जैसे प्राणायाम.सूर्यासन.वक्रासन्.गरूड़ासन,भुजंगासन आदि कई अहम् योगासन के बारे बताया गया.साथ ही नियमित योगासन करने से लोगों को निरोग व स्वस्थ रहने के बारे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.इस योग दिवस पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी,स्कूल,कॉलेज के प्राचार्य,शिक्षक,छात्र,छात्रायें समेत काफ़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने योग में हिस्सा लिया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.