मनोहरपुर-सर्पदंश से महिला गंभीर,राउरकेला रेफर.

मनोहरपुर: बारिश के मौसम आते ही सारंडा समेत मनोहरपुर,आनंदपुर प्रखंड में सर्पदंश का प्रकोप बढ़ जाता है.जिससे ज़हरीले सर्पदंश के शिकार मरिजों का मनोहरपुर सीएचसी में लगातार आना जारी है.दो दिनों के भीतर ज़हरीले सांप काटने से पीड़ित पांच मरिजों को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जिनमें चार महिला समेत एक युवक भी शामिल है.वहीं वीती मंगलवार देर रात ज़हरीले सांप काटने से चिड़िया की 45 वर्षीय महिला भारती हेंब्रोम को गंभीर हालत में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने पीड़ित महिला का नाज़ुक हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रात में ही राउरकेला रेफर कर दिया है.सीएचसी में सर्पदंश के शिकार मरिजों का आना जारी:
-ज़हरीले सांप काटने से हर साल दर्जनों लोग प्रभावित हो रहे है.दो दिनों के भीतर सर्पदंश की शिकार मरिज जिनका नाम 1/एतवारी लुगून 35 बड़पोश,2/ भारती हेंब्रोम 45 चिड़िया,3/ लुदरिश सुरीन 35 कमारबेड़ा,4/ हेमा महतो 55 ग्राम बड़पोष.एवं 5/ सुफल होरो 26 ग्राम सिरका के रहने वाले है.चूंकि समय पर अस्पताल में उपचार नहीं कराने के अलावा घर पर ही पहले झाड़फूंक व देशी उपचार इत्यादि कारणों के चलते ही सर्पदंश पीड़ितों की जान माल की क्षती पहुंच रही है.ऐसे में विशेषकर जंगली व आस पास क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेषकर सावधानी व जागरूक रहने की ज़रूरत है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील