मनोहरपुर-पेड़ से गिरकर किशोर गंभीर,राउरकेला रेफर.
मनोहरपुर: आम पेड़ से गिरने से रविवार को घायल बच्चे को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.वहां स्थानीय चिकित्सकों ने पीड़ित बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया गया है.उपचार कर रहे चिकित्सक ने बताया की बच्चे के बाँये हांथ की हड्डी टूट गई है.पीड़ित बच्चा 6 वर्षीय रेहान धनवार गोइलकेरा थाना अंर्तगत एक नंबर डिपो का रहने वाला है.पीड़ित बच्चे के माता पिता ने बताया की आज सुबह अपने दो बच्चों के साथ अपने ससुराल आनंदपुर थाना अंतर्गत ग्राम छोटा कुड़ना आया हुआ था.वहां बच्चों के संग उसका बेटा घर के समीप आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चड़ा हुआ था.इस दौरान बच्चे का पैर पिछल गया.जिससे वह पेड़ से नीचे गिर गया.तथा गिरने से बच्चे का बाँया हाथ टूट गया है.उसे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहां स्थानीय चिकित्सकों ने पीड़ित बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.