मनोहरपुर-समीज़ आश्रम में महाप्रभु जगन्नाथ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के संग मौसी बाड़ी प्रवास से मूल मंदिर लौटे.

मनोहरपुर: गुरुवार को आनंदपुर समीज़ आश्रम में महाप्रभु भगवान जगन्नाथ जी की बहुड़ा रथ यात्रा यानी घूरती रथ शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई.वहीं मौसी बाड़ी से बहुड़ा रथ शोभा यात्रा निकाले जाने के पूर्व भगवान महाप्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र व् बहन सुभद्रा का मौसी बाड़ी से स्वागत विदाई दी गई.चूंकि भगवान महाप्रभु जगन्नाथ बड़े भैया बलभद्र व बहन सुभद्रा के संग अपनी मौसी बाड़ी में सप्ताह भर प्रवास में रहने के बाद समीज़ आश्रम स्थित मूल मंदिर पर लौट आए.बहुड़ा रथ शोभा यात्रा के दौरान भक्तों ने भगवान जगन्नाथ जी का जयघोष करते हुए रथ खींचा तथा उनका दर्शन,पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया.वहीं भगवान महाप्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के संग अपने मूल मंदिर के गर्भगृह में पहुंचने पर मंदिर परिसर में भक्तों ने फूल बरसाये तथा उन्हें और उनके बड़े भाई व बहन के संग मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया गया.इस दौरान मंदिर के महंत आचार्य केवल्यानंद जी ने पूरे विधिविधान से पूजा अर्चना किया तथा भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.